saran news : गंडक नदी में हो रहे कटाव का मंत्री ने लिया जायजा

saran news : कटावरोधी कार्य में गति लाने का अधिकारियों को दिया निर्देश

By SHAILESH KUMAR | August 1, 2025 8:57 PM
an image

मकेर. प्रखंड की पीर मकेर पंचायत के हरणबाधा गांव के सामने गंडक नदी में हो रहे कटाव का निरीक्षण करने आइटी मंत्री कृष्ण कुमार सिंह मंटू शुक्रवार को कटाव स्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कटाव रोकने के लिए समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाये, ताकि प्रखंडवासियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. मंत्री मंटू सिंह ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मकेर प्रखंड के हैजलपुर, लगुनिया एवं हरण बाधा गांव के सामने तेजी से कटाव हो रहा है, जिसे रोकने के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी लगे हुए हैं और दिन-रात मजदूर काम कर रहे हैं. इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों से कटावरोधी कार्य की प्रगति की जानकारी मंत्री ने ली और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी जाना और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया. साथ ही अधिकारियों के साथ रेवा गंडक बांध का 10 किलोमीटर पशुरामपुर तक निरीक्षण किया. मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री निरंजन शर्मा, विश्वमोहन सिंह, सुचिंद्र सिंह, शिव कुमार शर्मा, कामेश्वर सिंह, संजीव सिंह, मंटू मास्टर सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version