Saran News : चौपाल लगाकर विधायक ने सुनीं जन समस्याएं

Saran News : गड़खा प्रखंड के फेरूसा गांव में बुधवार को आयोजित चौपाल कार्यक्रम में गड़खा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम ने जनता की समस्याएं सुनीं

By ALOK KUMAR | June 18, 2025 9:40 PM
feature

गड़खा.

गड़खा प्रखंड के फेरूसा गांव में बुधवार को आयोजित चौपाल कार्यक्रम में गड़खा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम ने जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र यादव ने की. विधायक सुरेंद्र राम ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की स्पष्ट संकल्पना है कि राजद की सरकार बनने पर राज्य की महिलाओं को माई-बहिन योजना के तहत प्रति माह 2500 रुपये की सहायता दी जायेगी. इसके अलावा 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, विधवा, विकलांग और वृद्धा पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये, किसान-मजदूरों के लिए लाभकारी योजनाएं, ये सभी योजनाएं गरीब, पिछड़े, मजदूर और किसान वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनायी जायेंगी, जिससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सीधा लाभ मिले. चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और सड़कों से जुड़ी कई समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं. विधायक ने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों तक पहुंचाकर जल्द समाधान कराया जायेगा. कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में ललन राम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शहाबुद्दीन, शिवजी राम, नागेंद्र राम, प्रदीप राय, पंचायत अध्यक्ष उदय राम और भुअर राय सहित कई स्थानीय राजद नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version