तरैया में बीस सूत्री की बैठक में विधायक ने सरकार की योजनाओं को रखा

प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को दोपहर बाद प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष मेवालाल सहनी ने किया.

By AMLESH PRASAD | May 23, 2025 9:38 PM
an image

तरैया. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को दोपहर बाद प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष मेवालाल सहनी ने किया. जबकि संचालन बीडीओ सह बीस सूत्री के सचिव विभु विवेक ने किया. विधायक जनक सिंह को बीडीओ ने गमला में लगे फूल देकर सम्मानित किया. जबकि सीओ पंकज कुमार सिंह ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को गमला में फूल व मालाओं से सम्मानित किया. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को एक – एक कर सदन में सदस्यों व पदाधिकारियों के समक्ष रखा. विधायक ने कहा कि भारत ही नहीं विश्व का पहला कृषि महाविद्यालय तरैया में 27 एकड़ जमीन में बनने जा रहा है. उन्होंने बाढ़ की समस्या पर बोलते हुए कहा कि सारण तटबंध पूर्णरूप से सुदृढ़ीकरण का काम किया गया ताकि तरैया विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ से निजात मिल सके. तरैया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 149 सड़कों का निविदा की प्रक्रिया कर लिये जाने तथा 27 पंचायत सरकार भवन के हो रहे निर्माण कार्य को सदन को अवगत कराया. बैठक में मुख्य रूप से विधायक जनक सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष मेवालाल सहनी, उपाध्यक्ष डॉ ज्वाला प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, सदस्य अनिल कुमार सिंह,रामाधार सिंह, दिलीप राम, डॉ असलम, धर्मेंद्र साह, डॉ कैलाश मनोज कुमार सिंह,सुजीत कुमार, चन्देश्वर सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह,सीमा देवी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. जबकि बीस सूत्री की पहली बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित थे. प्रजापति हुंकार रैली को सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित

एकमा. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 राजापुर गांव में पूर्व मुखिया अजय पंडित की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई बैठक में मुख्य रूप से जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक भागीदारी प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने तथा माटी कला बोर्ड की स्थापना करने को लेकर 25 मई 2025 को पटना के मिलर हाइस्कूल के मैदान में होने वाले हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए एकमा विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए जिला अध्यक्ष जटाधारी पंडित ने आह्वान किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री पंडित ने कहा कि विश्व सभ्यता को विकसित करने एवं औद्योगिक क्रांति के जनक प्रजापति आज भी सामाजिक एवं आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से अपेक्षित हैं. वह आज से नहीं सदियों से वह दस्तूर झेलते आ रहे हैं. आजादी के 78 वर्ष एवं भारतीय गणतंत्र के 75 वर्ष के बाद भी निचली पायदान पर हैं. इस मौके पर राज किशोर पंडित, सुरेश पंडित, अधिवक्ता चंद्रभूषण पंडित, रामप्रवेश पंडित, संदीप पंडित, राज किशोर सिंह, जनक तिवारी, रामेश्वर सिंह, रंजनिकांत राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version