तरैया. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को दोपहर बाद प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष मेवालाल सहनी ने किया. जबकि संचालन बीडीओ सह बीस सूत्री के सचिव विभु विवेक ने किया. विधायक जनक सिंह को बीडीओ ने गमला में लगे फूल देकर सम्मानित किया. जबकि सीओ पंकज कुमार सिंह ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को गमला में फूल व मालाओं से सम्मानित किया. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को एक – एक कर सदन में सदस्यों व पदाधिकारियों के समक्ष रखा. विधायक ने कहा कि भारत ही नहीं विश्व का पहला कृषि महाविद्यालय तरैया में 27 एकड़ जमीन में बनने जा रहा है. उन्होंने बाढ़ की समस्या पर बोलते हुए कहा कि सारण तटबंध पूर्णरूप से सुदृढ़ीकरण का काम किया गया ताकि तरैया विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ से निजात मिल सके. तरैया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 149 सड़कों का निविदा की प्रक्रिया कर लिये जाने तथा 27 पंचायत सरकार भवन के हो रहे निर्माण कार्य को सदन को अवगत कराया. बैठक में मुख्य रूप से विधायक जनक सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष मेवालाल सहनी, उपाध्यक्ष डॉ ज्वाला प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, सदस्य अनिल कुमार सिंह,रामाधार सिंह, दिलीप राम, डॉ असलम, धर्मेंद्र साह, डॉ कैलाश मनोज कुमार सिंह,सुजीत कुमार, चन्देश्वर सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह,सीमा देवी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. जबकि बीस सूत्री की पहली बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित थे. प्रजापति हुंकार रैली को सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित
संबंधित खबर
और खबरें