Saran News : सांसद ने प्रचार रथ को किया रवाना

20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिवान जिले के जसौली में आगमन को सफल बनाने के लिए बनियापुर विधानसभा में जोर शोर से तैयारी चल रही है.

By ALOK KUMAR | June 17, 2025 11:11 PM
feature

बनियापुर. 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिवान जिले के जसौली में आगमन को सफल बनाने के लिए बनियापुर विधानसभा में जोर शोर से तैयारी चल रही है. मंगलवार को बनियापुर के एनएच 331 स्थित पुछरी हनुमान मंदिर से महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने हरी झंडी दिखाकर दर्जनों प्रचार रथ को क्षेत्र में रवाना किया गया. जो घूम-घूमकर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देंगे. साथ ही गांव-गली और कस्बे में कार्यक्रम से संबंधित निमंत्रण पत्र लोगों को हस्तगत करायेगे एवं केंद्र और राज्य के एनडीए सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य आनंद शंकर ने किया. इस दौरान सांसद ने अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वाहन किया. प्रदेश कार्य समिति सदस्य आनंद शंकर ने बताया कि गत एक सप्ताह से लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों के बीच निमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. बनियापुर विधानसभा से बहुमत संख्या में लोगो की भागदारी रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version