छपरा. नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न निर्माण एजेंसियां किस प्रकार से सरकारी राशि का दुरुपयोग करती हैं, इसका उदाहरण सामने आया है.
क्या है पूरा मामला
निजी संस्था ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि छपरा दारोगा राय चौक से नगर थाना चौक तक पीडब्ल्यूडी रोड में परियोजना निदेशक बुडको सारण द्वारा नाला निर्माण बिना एनओसी प्राप्त किये गलत तरीके से किया जा रहा है. रोड में नाला निर्माण रोड की काफी जमीन छोड़ कर होने से रोड की चौड़ाई काफी कम हो गयी है. पूर्व में 2017 में उक्त रोड को तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक आनंद जी के समय करोड़ों रुपये की लागत से डूडा विभाग द्वारा गलत तरीके से रोड की काफी जमीन छोड़ कर नाले का निर्माण किया गया था, जिसके कारण रोड की चौड़ाई काफी कम हो गयी. गाड़ियों की संख्या काफी होने से हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती है.पुराने नाले के एलाइनमेंट पर बन रहा है नया नाला
वर्तमान में बुडको द्वारा करोड़ो रुपये की लागत से जबर्दस्ती नाले का निर्माण पुनः पुराने नाले के एलाइनमेंट पर किया जा रहा है. जबकि, किसी भी नाले को रोड के अंतिम छोड़ से कराया जाना चाहिए. नाला निर्माण के पूर्व रोड के नक्शे के अनुसार पैमाइस कराकर ही नाला एवं रोड का निर्माण करना चाहिए, ताकि रोड की जमीन को कोई अतिक्रमण न कर सके.
यहां चल रहा है निर्माण
दिये गये थे ये सुझाव
नये नाले का निर्माण रोड के अंतिम छोड़ से करने के लिए 18 अप्रैल, 2025 को जिला पदाधिकारी सारण एवं पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया गया था, जिसमें संस्थान ने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया था कि नाला निर्माण रोड के अंतिम छोड़ से करते हुए उसी पर फुटपाथ तथा रोड के बीच में डिवाइडर देकर बिजली पोल को शिफ्ट किया जाये और बिजली पोल पर स्ट्रीट लाइट दोनों तरफ लगाया जाये. ऐसा होने से रोड काफी चौड़ा हो जायेगा और दोनों तरफ रोड होने से कभी भी जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.कार्यपालक अभियंता ने निर्माण पर लगायी रोक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है