saran news : दो दिनों के अवकाश के बाद खुला ओपीडी, मरीजों की उमड़ी भीड़

saran news : कई विभागों में चिकित्सकों की लेटलतीफी से बढ़ी परेशानी, बीपी, शुगर, डिहाइड्रेशन, बुखार आदि से पीड़ित मरीज अधिक

By SHAILESH KUMAR | June 9, 2025 9:59 PM
an image

छपरा. शनिवार को बकरीद का अवकाश और रविवार की नियमित बंदी के बाद सोमवार को सदर अस्पताल का ओपीडी खुलते ही मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

चिकित्सकों की लेटलतीफी से मरीज परेशान

मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच चिकित्सक भी अपने-अपने विभाग में देर से पहुंचे. मेडिसिन विभाग में सुबह 10 बजे तक कोई चिकित्सक मौजूद नहीं थे. वहीं हड्डी विभाग को छोड़कर बाकी सभी विभागों में भी यही हालात रहे. मरीज घंटों कतार में खड़े रहे, लेकिन उन्हें समय पर परामर्श नहीं मिल पाया, जिससे काफी नाराजगी देखी गयी.

मरीजों में आक्रोश, प्रशासन मौन

अस्पताल में नियमित रूप से चिकित्सकों की लेटलतीफी और मनमानी रवैये की शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. इससे मरीजों में गहरा असंतोष है. नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा के सद्दाम राजा ने बताया कि हम सुबह आठ बजे से लाइन में हैं, लेकिन 10 बजे तक डॉक्टर नहीं आये. जब इतने मरीज हैं, तो डॉक्टरों को समय पर आना चाहिए.

टाइम पर नहीं आने वाले चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version