Saran News : कराह दरगाही टोला में वारदात के बाद कैंप कर रही है पुलिस

Saran News : गत शुक्रवार की देर रात कराह दरगाही टोले में बारात के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामाशंकर प्रसाद के रूप में की गयी है.

By ALOK KUMAR | June 15, 2025 9:55 PM
an image

बनियापुर. गत शुक्रवार की देर रात कराह दरगाही टोले में बारात के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामाशंकर प्रसाद के रूप में की गयी है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया. हालांकि, प्रशासन की तत्परता से स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया गया. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास किया. दूसरे दिन शनिवार को गांव में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों को बैठाकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में गांव में शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी. तीसरे दिन भी पुलिस की रही तैनाती : घटना के तीसरे दिन रविवार को भी गांव में लगातार पुलिस बल की तैनाती रही. फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बतायी जा रही है, लेकिन मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा है. लोग भयवश घरों से बाहर निकलने में हिचक रहे हैं. प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार : थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतक रामाशंकर प्रसाद की पत्नी लालझरी देवी के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है, जिसमें 19 नामजद व 20 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित किया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से अब तक कोई आवेदन पुलिस को नहीं मिला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यदि दूसरे पक्ष से कोई आवेदन प्राप्त होता है, तो उस आधार पर भी कार्रवाई की जायेगी. घटना बना चर्चा का विषय : हिंसक झड़प के तीन दिन बाद भी यह घटना गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना की शुरुआत 28 मई को एक पक्ष की बारात के दौरान हुई, जब दूसरे पक्ष के लोगों ने बाजा बजाने से मना कर दिया और उस मार्ग से बारात निकालने का विरोध किया. इसी विवाद ने धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते मारपीट में बदल गया, जिसमें अंततः एक व्यक्ति की जान चली गयी. स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि समाज में ऐसी घटनाएं अत्यंत निंदनीय हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version