एकमा. रविवार की देर रात एकमा में गोली मारकर हुई व्यवसायी पुत्र की हत्या के मामले में जांच के लिए सोमवार को डीआइजी नीलेश कुमार एकमा पहुंचे, जहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली. विदित हो कि थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव स्थित महावीर हार्डवेयर दुकान के संचालक सोनेलाल सिंह के पुत्र रोशन सिंह की रविवार की रात के करीब आठ बजे अज्ञात अपराधियों ने घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद अपराधी तुरंत फरार हो गये थे. सोमवार को डीआइजी ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा परिजनों से पूछताछ की. डीआइजी ने मृतक रोशन सिंह की कार्यशैली को लेकर गहन पूछताछ की. पिता सोनेलाल सिंह ने बताया कि मेरा पुत्र घर से बाजार जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधी गोली मारकर फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर पता करने लगे, तब किसी ने बताया कि रोशन को गोली लगी है. तब हमलोगों ने एकमा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां इलाज के पश्चात डॉक्टर ने छपरा रेफर कर दिया. परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं डीआइजी ने बताया कि मृतक का संबंध घर व ससुराल से अच्छा नहीं था. पत्नी उनके आचरण से अपने मायके में ही रहती थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. साथ ही हर बिंदु पर जांच कर रही है. घटना से जुड़े अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मृतक रोशन सिंह एक सप्ताह के अंदर ही दिल्ली से घर आये थे. रोशन की तीन माह की पुत्री राधा कुमारी व पत्नी ज्योति सिंह अपने मायके से रविवार के दिन ससुराल आयी हुई थी. ससुराल में पुत्री का बर्थडे की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान पिता को गोली लगने के बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया. एकमा के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने पीड़ित परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया व पिता को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें