saran news : राजनीतिक दबाव में मेरे पति को टॉर्चर कर रही पुलिस

saran news : शिक्षक हत्याकांड : मुखिया मीरा देवी ने लगाया आरोप

By SHAILESH KUMAR | July 14, 2025 10:11 PM
an image

परसा. दरियापुर के बिसाही निवासी प्रधान शिक्षक संतोष राय की हत्या मामले में पुलिस ने परसा थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मुखिया पति सुनील राय को रविवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस द्वारा सोमवार की शाम तक सुनील राय को नहीं छोड़ने पर परिजनों में हड़कप मच गया. सुनील राय की पत्नी अंजनी पंचायत की मुखिया मीरा देवी ने बताया कि संतोष राय की हत्या से मेरे पति और परिवार का कोई तालुक नहीं है. इसके बावजूद पुलिस द्वारा राजनीति दबाव में आकर पति को हिरासत में लेकर बेवजह टॉर्चर किया जा रहा है. पत्नी ने सारण एसपी से पति को छोड़ने की गुहार लगायी है. वहीं पुत्री काजल कुमारी ने कहा कि मेरे पापा पंचायत की सेवा में लगे रहते हैं. मां के मुखिया होने के नाते पापा हमेशा पंचायत की जनता की सेवा में जुटे हैं. राजनीति प्रभाव में आकर पुलिस पापा को हिरासत में लेकर टॉर्चर कर रही है. इस हत्या की घटना से कोई ताल्लुकात नहीं है. मेरे पापा दिन भर जनता की सेवा में थे. पुत्री ने पुलिस प्रशासन से सकुशल छोड़ने की गुहार लगायी है. मां ने कहा कि मैं और मेरा पुत्र बैठकर बात कर रहे थे. तभी पुलिस सादे लिबास में पहुंची और जबरन अपनी गाड़ी में बैठा ली. जब से मेरे बेटे को पुलिस बेवजह उठा कर ले गयी है, उस समय से सभी परिवार का भूखे-प्यासे हालत बिगड़ने लगी है. मां ने पुलिस से छोड़ने की गुहार लगायी. मालूम हो कि गत रविवार की सुबह संतोष राय की हत्या उनके घर के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा उनकी कार में गोली मारकर कर दी गयी थी. पुलिस ने घटनास्थल से तीन कारतूस तथा चार खोखा बरामद किया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version