saran news : सड़क पर खड़े 13 वाहनों को क्रेन से उठाकर ले गयी पुलिस

saran news : यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सारण पुलिस ने की कार्रवाई

By SHAILESH KUMAR | July 21, 2025 9:32 PM
an image

छपरा. यदि आप जिला मुख्यालय में आ रहे हैं और अपनी बाइक्स या अन्य वाहन सड़क पर ही खड़ा कर खरीदारी और अन्य काम को निबटाने के लिए जा रहे हैं, तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती होगी. ऐसी स्थिति में आपका वाहन ट्रैफिक थाने में पड़ी मिलेगी व जुर्माना भी भरना होगा. सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने एक अभियान चलाते हुए सभी थानों को और यातायात पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है. सड़क के किनारे कोई भी बाइक्स और गाड़ियां नहीं खड़ी होंगी. यदि ऐसा पाया जाता है, तो तुरंत ट्रैफिक थाने का क्रेन उसे उठा लेगा और थाने में लाकर रख देगा.

एसपी ने क्यों शुरू की कार्रवाई

जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क किये गये वाहनों एवं यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को 13 वाहनों को क्रेन (टो मशीन) की मदद से विभिन्न स्थानों से उठाया गया. सड़क पर खड़े किये गये कुल 43 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. परिवहन विभाग द्वारा विधिवत 57,000 रुपये का चालान ऑनलाइन माध्यम से काटा गया. किसी की पैरवी नहीं चली.

आनन-फानन में लोग सड़क से हटाने लगे अपने वाहन

जैसे ही पूरे शहर में यह कार्रवाई शुरू हुई, सड़क पर गाड़ियां खड़े करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ियां हटाने लगे, तब तक ट्रैफिक पुलिस ने 43 वाहनों पर कार्रवाई कर दी. कई लोगों ने आरजू-मिन्नत की, पर किसी का नहीं सुना गया और कार्रवाई जारी रही.

कार्रवाई से बचनी है, तो प्रतिबंधित क्षेत्र में खड़ी न करें गाड़ियां

पुलिस अधीक्षक के हवाले से आम लोगों से अपील की गयी है कि कृपया ट्रैफिक नियमों का पालन करें. सड़क के काले हिस्से पर किसी तरह का अतिक्रमण न करें. किसी भी परिस्थिति में सड़क पर ठेला, खोमचा, दोपहिया-चारपहिया गाडी, दुकान का सामान न लगाएं. सड़क की पूरी काली पिच को खाली रखें, ताकि आम लोगों के आवागमन में दिक्कत न हो. यातायात को सुचारू रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version