
इसुआपुर. प्रखंड अंतर्गत महुली चाकहन हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारिका नाथ गिरि ने तरैया थाना प्रभारी से विद्यालय में सुरक्षा उपलब्ध कराने की गुहार लगायी है. उन्होंने इस संबंध में लिखित आवेदन भी थाना को सौंपा है. प्रधानाध्यापक ने अपने आवेदन में बताया है कि विद्यालय चारों ओर से घिरा हुआ है, लेकिन उत्तर-पश्चिम कोने पर स्थित शिव मंदिर का एक हिस्सा स्कूल कैंपस से सटा हुआ है. उसी हिस्से से असामाजिक तत्व परिसर में प्रवेश कर जाते हैं और शिक्षकों से अशोभनीय व्यवहार करते हैं. मना करने पर गाली-गलौज भी की जाती है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि इन असामाजिक गतिविधियों से विद्यालय के शिक्षक तनाव में रहते हैं, वहीं छात्र-छात्राएं भी भयभीत रहते हैं जिससे शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है. प्रधानाध्यापक ने तरैया थानाध्यक्ष से विद्यालय में पुलिस पेट्रोलिंग या उचित सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि शिक्षकों के मान-सम्मान और जान-माल की रक्षा हो सके. साथ ही उन्होंने मंदिर की ओर, दक्षिण दिशा में एक अतिरिक्त बाउंड्री वॉल बनाने की भी मांग की है जिससे स्कूल परिसर पूरी तरह सुरक्षित रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है