छपरा. सब्जी उत्पादकों की चुनौतियों को दूर करने और लाभ पहुंचाने के लिए राज्य की सहकारिता विभाग ने सब्जी उत्पादकों के लिए एक शानदार योजना शुरू की है. जिसका नाम है सब्जी प्रसंस्करण और विपणन योजना. इस योजना का उद्देश्य जिले में उत्पादित सब्जी का खरीद फरोख्त करके ब्रांड “तरकारी” के माध्यम से समाज में विश्वास का एक ब्रांड स्थापित करना है.
क्या है इसका मिशन
उपभोक्ताओं तक पहुंचेगी ताजी सब्जियां
इस योजना का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ता को ताजी सब्जियों वर्ष में उचित और सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराना है. एक्सक्लूसिव वेजिटेबल रीटेल आउटलेट्स, डोर टू डोर सर्विसेज, मोबाइल रिटेल वैन, ऑनलाइन खरीदारी के जरिए सब्जी के उत्पादन और ताजी और प्रोसेस्ड सब्जियों की बिक्री के स्थायी मॉडल को अपनाकर यह हासिल किया जा रहा है. सरकार की पहल के साथ- राज्य सब्जी प्रसंस्करण और विपणन योजना का उद्देश्य राज्य के जिले के भीतर और बाहर एक प्रत्यक्ष सब्जी आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण करना है. साथ ही सब्जी उत्पादकों और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना है.
सहकारिता समितियों को उपलब्ध कराया गया एटीएम
सारण में यह है निबंध समितियां
-पानापुर प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड
-मॉझी प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड
-मकेर प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड
-जलालपुर प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड
-सोनपुर प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड
-बनियापुर प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड
-परसा प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड
-दिघवारा प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है