saran news : बारिश ने बिगाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत, वैकल्पिक रास्तों से आवागमन कर रहे लोग

saran news : दो दिनों से हुई मूसलाधार बारिश ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत को बिगाड़ कर रख दिया है

By SHAILESH KUMAR | July 28, 2025 9:25 PM
an image

दिघवारा. दो दिनों से हुई मूसलाधार बारिश ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत को बिगाड़ कर रख दिया है और कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है जिससे आम जिंदगी बेपटरी होती दिख रही है. रविवार और सोमवार को लगातार हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को खूब परेशानी हुई है. नगर पंचायत के कई वार्डों के निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और स्थानीय लोग वैकल्पिक रास्तों के सहारे अपने गंतव्यों की ओर जाते देखे गये. नगर के राईपट्टी चौक के समीप बारिश का पानी घुटना भर जमा होने से लोगों को घुटने भर पानी के बीच से गुजरकर बाजार आना जाना पड़ा. नाली के जाम होने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. बारिश के इस जमा पानी ने लोगों को खूब परेशानी में डाला है और नगर की सूरत बिगड़ी दिखी. गंदगी और बदबूदार पानी से गुजरते लोगों में नाराजगी भी दिखी. हर साल इस चौक पर बारिश के सीजन में जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है और इस साल बारिश के सीजन शुरू होते ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इतना ही नहीं मुख्य बाजार में भी पोस्टऑफिस तक सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से लोगों को खरीदारी में परेशानी हुई. कई मुहल्ले में भी बारिश के पानी के जमा होने से वार्डवासियों को परेशान होना पड़ा. दो दिनों की बारिश ने लोगों की तकलीफों को बढ़ा दिया है. कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को भी तेज बारिश ने खूब परेशान किया है. उधर बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत को भी बिगाड़ कर रख दिया है. कई जगहों पर कीचड़ उत्पन्न होने से लोगों को खासा परेशान होना पड़ा, वहीं खेतों में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लगातार बारिश ने लोगों के दैनिक जीवन को भी बेपटरी किया है. महिलाओं को घरेलू व किचेन के कार्यों को संपन्न करने में परेशानी हुई है. उधर बारिश को लेकर दिघवारा व शीतलपुर बाजारों में रेनकोट, छाता और तिरपाल की बिक्री में इजाफा दिखा. इन दोनों बाजारों में बारिश के चलते ग्राहकों की संख्या में कमी दिखी. देर शाम में इन दोनों बाजारों में ही थोड़ी चहल पहल देखने को मिली. बारिश के चलते सरकारी व निजी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में कमी देखने को मिली तो सरकारी कार्यालयों में भी लोगों की मौजूदगी उम्मीद से कम दिखी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version