कड़ी धूप में घरों से निकलना मुश्किल, गर्मी से नहीं मिल रही राहत
चिलचिलाती धूप से दैनिक गतिविधियों पर भी दिख रहा असर
By ALOK KUMAR | June 2, 2025 5:03 PM
छपरा.
कड़ी धूप के बीच घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. चिलचिलाती धूप ने आम दिनचर्या को प्रभावित किया है. इस समय सुबह सात बजे से ही आसमान में कड़ी धूप निकल जा रही है. जिस कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. अधिकांश लोग सुबह के समय में ही सभी जरूरी कार्यो को निबटाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में शहर के प्रायः सभी बाजारों में सुबह सात से नौ के बीच भीड़ दिख रही है.
आंखों में जलन,पेट दर्द व बुखार से पीड़ित हो रहे लोगगर्मी के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी में सीजनल बीमारियों से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार को भी दोपहर एक बजे तक 214 मरीजों ने इलाज के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें 187 मरीज सीजनल बीमारी से ग्रस्त थे. इनमें से अधिकतर बुखार, पेट दर्द, डिहाइड्रेशन, उल्टी की शिकायत लेकर पहुंचे थे. वहीं सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ केएम दुबे ने बताया कि गर्मी के कारण आंखों में जलन व अत्यधिक कमजोरी की शिकायत लेकर भी मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं. लोगों को गर्मी से बचाव का उचित सलाह देते हुए दवा उपलब्ध करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .