छपरा. तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. गुरुवार को दिनभर गर्म हवाओं और लू के चलते घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया. पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे लोगों की परेशानियां कई गुना बढ़ गयी हैं. सुबह सात बजे से ही तेज धूप शुरू हो जा रही है और 10 बजे के बाद लू चलने लगती है, जिससे दैनिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं. कई लोगों का कहना है कि अभी से ही गर्मी असहनीय हो चुकी है और जून में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.गर्मी बढ़ते ही शहर के कई इलाकों में बिजली कटौती शुरू हो गयी है, जिससे पंखा, कूलर और अन्य विद्युत उपकरणों पर निर्भर लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं, गर्म हवा और धूलभरी हवाओं के कारण सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. सुबह से ही शहर की सड़कों पर धूल उड़ती दिख रही है, जिससे प्रदूषण के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें