Saran News : चिलचिलाती धूप व तपिश ने बढ़ायी मुश्किल, सड़कें रह रहीं सूनी

Saran News : तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. गुरुवार को दिनभर गर्म हवाओं और लू के चलते घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया.

By ALOK KUMAR | May 15, 2025 5:49 PM
an image

छपरा. तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. गुरुवार को दिनभर गर्म हवाओं और लू के चलते घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया. पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे लोगों की परेशानियां कई गुना बढ़ गयी हैं. सुबह सात बजे से ही तेज धूप शुरू हो जा रही है और 10 बजे के बाद लू चलने लगती है, जिससे दैनिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं. कई लोगों का कहना है कि अभी से ही गर्मी असहनीय हो चुकी है और जून में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.गर्मी बढ़ते ही शहर के कई इलाकों में बिजली कटौती शुरू हो गयी है, जिससे पंखा, कूलर और अन्य विद्युत उपकरणों पर निर्भर लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं, गर्म हवा और धूलभरी हवाओं के कारण सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. सुबह से ही शहर की सड़कों पर धूल उड़ती दिख रही है, जिससे प्रदूषण के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है.

स्कूली बच्चों को लेकर अभिभावकों की चिंता अधिक

फिलहाल सभी सरकारी और निजी स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में संचालित हो रहे हैं, लेकिन बच्चों को 11 से 12 बजे के बीच तेज धूप में स्कूल से लौटना पड़ रहा है. इससे बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ गयी है. कुछ स्कूलों ने जूनियर सेक्शन की कक्षाएं सुबह सात से नौ बजे तक सीमित कर दी हैं. स्कूल वैन से आने-जाने वाले बच्चों को कई बार जाम का सामना करना पड़ रहा है, जबकि बाइक से आने वाले बच्चों को कड़ी धूप और गर्मी से जूझना पड़ रहा है.

बाजारों में दिनभर सन्नाटा, शाम को बढ़ रही भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version