Saran News : सोनपुर मंडल के नये डीआरएम का स्काउट व गाइड संघ ने किया स्वागत

Saran News : सोनपुर मंडल के नये डीआरएम सह स्काउट्स एवं गाइड्स के अध्यक्ष अमित सरन को जिला स्काउट एवं गाइड संघ द्वारा पुष्प गुछ और स्कार्फ पहना कर औपचारिक स्वागत एवं सम्मान किया.

By ALOK KUMAR | August 5, 2025 9:34 PM
an image

सोनपुर. सोनपुर मंडल के नये डीआरएम सह स्काउट्स एवं गाइड्स के अध्यक्ष अमित सरन को जिला स्काउट एवं गाइड संघ द्वारा पुष्प गुछ और स्कार्फ पहना कर औपचारिक स्वागत एवं सम्मान किया. यह सम्मान नेतृत्व परिवर्तन का प्रतीक भर नहीं था, बल्कि संगठनात्मक एकता, सेवा भावना और युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल भी है. इसी स्वागत सम्मान क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं मुख्य जिला आयुक्त (स्काउट) सुमन कुमार तांती को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उन्होने स्काउटिंग के मूल्यों तथा रेलवे प्रशासन के सहयोगात्मक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए संगठन की भूमिका की सराहना की. वही इस अवसर पर डीआरएम अमित सरन ने कहा की स्काउट्स एवं गाइड्स न केवल रेलवे परिवार का अभिन्न अंग हैं, बल्कि समाज निर्माण में भी इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. मैं संगठन को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हूं. सम्मान कार्यक्र्म के दौरान वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सह जिला आयुक्त (स्काउट) दिलीप पासवान ने स्काउटिंग की आगामी गतिविधियों, प्रशिक्षण योजनाओं एवं अभियानों की रूपरेखा विस्तृत रूप से मंडल रेल प्रबंधक जी को जानकारी दे कर अवगत कराये.साथ ही, रेलवे प्रशासन और स्काउट एवं गाइड संगठन के बीच समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया.सम्मान कार्यक्र्म का वातावरण उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा, जिसमें सहभागी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संगठनात्मक प्रतिबद्धता एवं सेवा भावना को पुनः पुष्ट किया. यह आयोजन सोनपुर मंडल में स्काउटिंग के नवाचार एवं नेतृत्व विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव सिद्ध होगा.सम्मान कार्यक्र्म के दौरान रवि पंडित, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी सह सहायक जिला आयुक्त (स्काउट), सुमीत कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), जूली सिंह, जिला संगठन आयुक्त (गाइड), राज नंदनी, गाइड प्रतिनिधि, नीतीश कुमार उपाध्याय एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version