Saran News : रिविलगंज में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान का दूसरा चरण शुरू

Saran News : नगर पंचायत रिविलगंज मे सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ कार्यक्रम का दुसरा चरण शुरू हो गया है. यह अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक विभिन्न पंचायत में चल रहा है.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 19, 2025 6:29 PM
an image

रिविलगंज. नगर पंचायत रिविलगंज मे सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ कार्यक्रम का दुसरा चरण शुरू हो गया है. यह अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक विभिन्न पंचायत में चल रहा है. रिविलगंज के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल के आदेशानुसार विभागीय निर्देश पर इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है. जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छता व लोक अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी साक्षी सिंह, स्वच्छता मिशन छपरा सह जन विकास समिति के सचिव सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया, डीइओ मुकेश सिंहा ने संयुक्त रूप से कहा कि इस कार्यक्रम के तहत सभी वार्डो के आंगनबाड़ी, सरकारी विद्यालय निजी विद्यालयों में हाथ स्वच्छ, घर स्वच्छ, आस-पास स्वच्छ, शौचालय स्वच्छ, नालियों और जल निकाय स्वच्छ और सार्वजनिक स्थल स्वच्छ जैसे कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य है. स्वछता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करना. इस क्रम में पंचायत के विभिन्न वार्डों में घूम-घूम नुक्कड़ नाटकों के द्वारा लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है. जिसमे पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियो का पुरा सहयोग मिल रहा है. इस संजय कुमार, सुजाता देवी, सावित्री देवी कलाकारों में चंदेश्वर सिंह, अभय कुमार, रंजीत प्रसाद यादव, रविंद्र दास, कुमारी रूचि, ओम प्रकाश सिंह, गीता देवी, रंजीता देवी आदि शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version