
दिघवारा. दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र के चकनूर स्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर में इस साल सावन माह के दौरान आखिरी बार श्रद्धालु जलाभिषेक कर सकेंगे. शुक्रवार से शुरू हो रहे सावन के पावन महीने में हजारों की संख्या में शिवभक्त मंदिर पहुंचेंगे.
पूरे माह मंदिर परिसर भक्तों से गुलजार रहेगा और प्रत्येक सोमवार को विशेष जलाभिषेक और रुद्राभिषेक होगा. श्रद्धालु अंबिका घाट आमी से गंगाजल लेकर एनएच 19 के रास्ते बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर पहुंचते हैं और धूमधाम से जलाभिषेक करते हैं. सोमवती की शाम को बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाता है. भक्तों का मानना है कि सावन में इस मंदिर में जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.मंदिर होगा स्थानांतरित, भावुक हैं स्थानीय श्रद्धालु
इस बार सावन के बाद मंदिर का स्थानांतरण कर दिया जायेगा. शेरपुर पुल निर्माण के दौरान मंदिर का स्थान बीच में आने के कारण उसे चकनूर में ही दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है. नये मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और भूमि पूजन पहले ही हो चुका है. मंदिर के स्थानांतरण की खबर से स्थानीय श्रद्धालुओं में गहरी निराशा है. पटना निवासी आनंद मणि ने बताया कि वे बचपन से इस मंदिर में पूजा करते आ रहे हैं और स्थानांतरण की खबर से भावुक हैं. वहीं शिवरात्रि पर शिव की भूमिका निभाने वाले रंगकर्मी महेश स्वर्णकार, रौशन मिश्रा, संतोष प्रसाद, सुरेंद्र स्वर्णकार, भज्जू प्रसाद और एनके संतोष जैसे कई भक्तों का कहना है कि मंदिर को मूल स्थान पर ही संरक्षित किया जाना चाहिए था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है