
बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर कुवहीं गांव के चिमनी के सामने गुरुवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान शहबाचक गांव निवासी बिंदास गिरि के पुत्र अनिल गिरि (46) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अनिल गिरि गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे करबला बाजार से अपने गांव शहबाचक लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वे कुवहीं स्थित चिमनी के पास पहुंचे, सीवान की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि अनिल गिरि की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. सूचना पाकर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. इसके बाद जाम हटाया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया. मृतक अनिल गिरि परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे और फेरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. अब ग्रामीणों के बीच चिंता है कि उनके परिवार का भविष्य कैसे चलेगा. घटना के बाद क्षेत्र में शोक और गुस्से का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है