Saran News : गुदरी चौक पर धंसी पुलिया के निर्माण के लिए नाले की सफाई का काम शुरू

Saran News : गुदरी चौक पर धंसी पुलिया बनी मुसीबत, जमा हुआ घुटने भर पानी इसी शीर्षक से शनिवार के अंक में प्रभात खबर में खबर प्रकाशित की इसके बाद नगर प्रशासन हरकत में आ गया.

By ALOK KUMAR | June 15, 2025 9:49 PM
feature

छपरा. गुदरी चौक पर धंसी पुलिया बनी मुसीबत, जमा हुआ घुटने भर पानी इसी शीर्षक से शनिवार के अंक में प्रभात खबर में खबर प्रकाशित की इसके बाद नगर प्रशासन हरकत में आ गया. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने बिना विलंब किये इस पुलिया के निर्माण के लिए कार्यपालक अभियंता को आदेशित कर दिया और कार्यपालक अभियंता ने शनिवार की रात में ही पुलिया निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी. प्रभात खबर के इस पहल को गुदरी बाजार के लोगों ने थैंक्स कहा.

30 साल से तलहटी से साफ नहीं हुआ था नाला

गुदरी बाजार का जो नाला धंसा हुआ है. वह 30 साल से अधिक पुराना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह याद नहीं है कि यह नाला कब बना था. यह प्रभात खबर का असर है कि इतने पुराने नाले का नये सिरे से निर्माण शुरू हो गया. निर्माण से पहले सफाई भी शुरू हो गयी. सफाई के दौरान आधे पुलिया के गड्ढे से दो टेलर से अधिक कचरा निकला है जिसमें केवल ढाई हजार ईट है. जितने भी लोग सफाई को देख रहे थे सभी आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे कि जब इतना कचरा नाले की पुलिया में है तो पानी कहां से निकलेगा.

पांच वार्ड के 10000 घरों का आता है वेस्ट पानी

क्या बोले लोग

समय रहते यदि पुलिया का निर्माण नहीं कराया जाता, तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी. जलजमाव की वजह से आम लोगों का आना-जाना बंद हो गया था. टेंशन में जिंदगी चल रही थी.अमर गुप्ता, छात्र

विनय कुमार, दुकानदारजलजमाव की वजह से घर से निकलना मुश्किल हो गया था. आये दिन इस धंसी हुई पुलिया पर घटनाएं होती थी बच्चों का रिक्शा पलट जाता था अब लग रहा है की स्थिति सुधरेगी.

अभी तक रोड नहीं बना इसी को लेकर टेंशन है. पुलिया का निर्माण अब हो जायेगा ऐसा लग रहा है, लेकिन रोड का निर्माण भी हो जाता तो लोगों को जलजमाव से निजात मिल जाता .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version