छपरा
50 व 51 नंबर ढाला बना उचक्कों का सेफ ज़ोन
विदित हो की छपरा स्टेशन के समीप 50 नंबर व 51 नंबर ढाला उचक्कों के लिए हमेशा से सेफ जोन माना जाता है. पूर्व में भी यहाँ पर उच्चकों ने पर्स चोरी, चाकूबाजी व मोबाइल छीनने की कई घटना को अंजाम दे चुके है. इसके बावजूद सुरक्षा के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं .वही घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है. प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि घायल किशोर की शिकायत के आधार पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है