saran news : मंदिर के मार्ग को किया जायेगा चौड़ा : एसडीओ

saran news : शिल्हौड़ी शिलनिधि मंदिर का पहुंच पथ है काफी संकीर्ण

By SHAILESH KUMAR | June 9, 2025 9:53 PM
an image

मढ़ौरा. जिले के प्रसिद्ध मंदिर में शामिल शिल्हौड़ी शिलनिधि मंदिर का संकीर्ण पहुंच पथ एक बड़ी समस्या है. मार्ग की संकीर्णता और अतिक्रमण से महत्वपूर्ण दिनों में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मार्ग का चौड़ीकरण कर सुविधाजनक बनाने की बात एसडीएम निधि राज ने कही है. एसडीएम मढ़ौरा पदस्थापना के बाद रविवार की संध्या पहली बार शिल्हौड़ी शिव मंदिर पहुंची थीं. मंदिर प्रबंध कमेटी की पदेन अध्यक्ष एसडीएम ने मंदिर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ की पूजा की और मंदिर कमेटी के सदस्यों से मिल कर मंदिर की जानकारी प्राप्त की. एसडीएम ने कहा कि मुख्य सड़क से मंदिर तक पहुंचने के मार्ग की संकीर्णता को उन्होंने पहली बार मंदिर पहुंचने के साथ ही महसूस किया है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इसे चौड़ा किया जाना जरूरी है. कमेटी के सदस्यों के साथ बातचीत में एसडीएम ने मंदिर के विकास और मंदिर पर सुविधा को बढ़ाने की दिशा में सभी जरूरी काम करने की बात कही. स्पष्ट तौर पर कहा कि इससे संबंधित सभी योजनाओं को पूरा किया जायेगा. यह कोशिश की जायेगी कि यहां श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा मिले और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी उठानी न पड़े. बता दें कि इस वर्ष सात मार्च को निरीक्षण में पहुंचे डीएम अमन समीर ने मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग की जानकारी ली थी. अंचल अमीन से मार्ग की चौड़ाई 20 फुट होने की जानकारी पर डीएम ने तत्कालीन एसडीएम को मापी कराकर दोनों तरफ पिलर और सिकड़ से सीमांकन कराने का निर्देश दिया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version