एकमा. जमीन की रजिस्ट्री कराने निबंधन कार्यालय पहुंची एक महिला के साथ छपरा-सिवान मुख्य सड़क स्थित एकमा निबंधन कार्यालय में शुक्रवार को लूटपाट और मारपीट की घटना घटी. पीड़िता ने एकमा थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में छह लोगों पर दो लाख रुपये छीनने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता तारा देवी, जो मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर छोटकी फुलवरिया गांव निवासी सीताराम साहनी की पत्नी हैं, ने बताया कि वह दोपहर करीब दो बजे जमीन खरीदने के उद्देश्य से एकमा निबंधन कार्यालय पहुंची थीं. तभी उनके गांव के ही मनीष सिंह, रखी सिंह, विजेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, विक्की सिंह समेत अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया. तारा देवी ने बताया कि आरोपियों ने निबंधन कार्यालय परिसर में धक्का-मुक्की कर उन्हें जबरन बाहर निकाला और नजदीकी पेट्रोल पंप के पास ले जाकर चारपहिया वाहन में बैठाने की कोशिश की. जब उन्होंने विरोध किया तो वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया, लेकिन इसी बीच आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए लाये गये दो लाख रुपये छीन लिए और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना पर एकमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से अपनी जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें