Chapra News : छपरा आउटर पर ढाई घंटे खड़ी रही स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Chapra News : रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर किये जा रहे दावों के बावजूद यात्रियों को उसका कोई वास्तविक लाभ नहीं मिल रहा है.

By ALOK KUMAR | June 19, 2025 9:41 PM
feature

छपरा. रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर किये जा रहे दावों के बावजूद यात्रियों को उसका कोई वास्तविक लाभ नहीं मिल रहा है. बुधवार की देर रात ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर जा रही स्पेशल ट्रेन को छपरा जंक्शन के आउटर पर लगभग ढाई घंटे तक बिना किसी स्पष्ट कारण के रोक दिया गया, जिससे यात्री खासे परेशान रहे. ट्रेन के आउटर पर देर तक खड़े रहने के कारण यात्री गर्मी और उमस से बेहद परेशान हो उठे. विशेषकर छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ट्रेन की लाइव लोकेशन देख स्टेशन पहुंचे परिजन भी असमंजस में पड़े

यात्रियों में रेलवे व्यवस्था को लेकर नाराजगी

इस पूरे घटनाक्रम से यात्री काफी नाराज नजर आये. उन्होंने कहा कि यदि यह स्पेशल ट्रेन है, तो इसका संचालन भी विशेष होना चाहिए, लेकिन यहां बिना वजह ट्रेन को आउटर पर रोक देना और अधिकारियों का चुप्पी साध लेना इस बात को साबित करता है कि रेलवे केवल नाम के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version