saran news : वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

saran news : प्रखंड के वाइडीबीएस कॉलेज के वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन के साथ अपने कार्य किया

By SHAILESH KUMAR | July 21, 2025 9:39 PM
an image

तरैया. प्रखंड के वाइडीबीएस कॉलेज के वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन के साथ अपने कार्य किया. प्राचार्य गीता कुमारी के नेतृत्व में वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों ने संघ के आह्वान पर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किये. प्राचार्य गीता कुमारी ने बताया कि बिहार वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर वेतन, पेंशन व बकाये अनुदान का एक मुश्त भुगतान की मुख्य मांग को लेकर आज काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया तथा 23 जुलाई को संघ विधानमंडल व मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन, महाधरना व घेराव कार्यक्रम किया जायेगा. वित्तरहित कर्मियों को मांग को सरकार वर्षो से टालमटोल कर लेकर चल रही है. वेतन, पेंशन व बकाये अनुदान नहीं मिलने पर वित्तरहित कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. काला बिल्ला कर विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्राचार्य गीता कुमारी, प्रो. वीरेश कुमार सिंह, प्रो. जयशंकर प्रसाद, नरेंद्र सिंह, ममता कुमारी, देवेंद्र सिंह, ललन प्रसाद, रामाशंकर सिंह, भरत सिंह, शंकर सिंह, राजकुमार सिंह, धर्मेश सिंह, महेश सिंह, शंकर भगत, एसपी सिंह, मनोज सिंह, जगदीश राय, रामसागर राय समेत अन्य कर्मी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version