दारोगा राय चौक से थाना चौक की बढ़ेगी चौड़ाई, वेंडिंग जोन के लिए जमीन का चयन

माॅनसून को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर खुद नगर निगम को संवारने के लिए सड़क पर उतर गये और शहर के कई हिस्सों का निरीक्षण किया.

By AMLESH PRASAD | May 23, 2025 9:09 PM
an image

छपरा. माॅनसून को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर खुद नगर निगम को संवारने के लिए सड़क पर उतर गये और शहर के कई हिस्सों का निरीक्षण किया. उनके साथ उप विकास आयुक्त या केंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे और अफसरों की एक बड़ी फौज थी. जिलाधिकारी ने बुडको द्वारा दारोगा राय चौक से थाना चौक तक सड़क के दोनों तरफ निर्माणाधीन लगभग 1.2 किलोमीटर नाले का स्थलीय निरीक्षण किया. बुडको के अभियंता को उक्त सड़क से समानांतर ठोस एवं मजबूत नाले का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया, ताकि दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई को बढ़ाया जा सके. जिलाधिकारी ने आदेश देते हुए कहा कि सड़क से ऐसी स्थिति में नाला होना चाहिए जिससे बारिश का पानी आसानी से नाला में फ्लश कर जाये. ऐसे में जरूरी है कि सड़क से थोड़ा नीचे या बराबर में नाला हो. इससे सड़क की चौड़ाई भी दोनों तरफ बढ़ जायेगी. बताया गया कि यदि एक समतल में सड़क और नाला रहता है, तो दोनों तरफ चार-चार फीट चौड़ाई बढ़ जायेगी.

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मजहरूल हक चौक से लेकर महमूद चौक तक सड़क के पूर्वी भाग में काफी खाली भूमि तथा अध्यक्ष, जिला परिषद के आवास के पीछे अवस्थित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर उक्त भूमि पर वेडिंग जोन के निर्माण के लिए नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराकर नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा, बुडको के अभियंता तथा नगर निगम के अभियंताओं निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे.

छपरा नगर निगम की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रभात खबर ने शुक्रवार के अंक में नगर निगम के इंतजाम इस बार भी अधूरे, 50 फीसदी बड़े नालों की हो पायी सफाई शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. खबर का असर हुआ जिलाधिकारी खुद सड़क पर उतरे और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. साथ ही आवश्यक आदेश दिया. कई योजनाओं को अंतिम रूप देने में अपनी अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version