छपरा. माॅनसून को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर खुद नगर निगम को संवारने के लिए सड़क पर उतर गये और शहर के कई हिस्सों का निरीक्षण किया. उनके साथ उप विकास आयुक्त या केंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे और अफसरों की एक बड़ी फौज थी. जिलाधिकारी ने बुडको द्वारा दारोगा राय चौक से थाना चौक तक सड़क के दोनों तरफ निर्माणाधीन लगभग 1.2 किलोमीटर नाले का स्थलीय निरीक्षण किया. बुडको के अभियंता को उक्त सड़क से समानांतर ठोस एवं मजबूत नाले का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया, ताकि दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई को बढ़ाया जा सके. जिलाधिकारी ने आदेश देते हुए कहा कि सड़क से ऐसी स्थिति में नाला होना चाहिए जिससे बारिश का पानी आसानी से नाला में फ्लश कर जाये. ऐसे में जरूरी है कि सड़क से थोड़ा नीचे या बराबर में नाला हो. इससे सड़क की चौड़ाई भी दोनों तरफ बढ़ जायेगी. बताया गया कि यदि एक समतल में सड़क और नाला रहता है, तो दोनों तरफ चार-चार फीट चौड़ाई बढ़ जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें