Saran News : बस से कुचलकर युवक की मौत

Saran News : मांझी-बरौली मुख्य मार्ग पर कबीरपार गांव के समीप बुधवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | June 26, 2025 6:22 PM
an image

मांझी. मांझी-बरौली मुख्य मार्ग पर कबीरपार गांव के समीप बुधवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जाता है कि युवक बस से गिरकर उसके पहियों के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये.

आधार कार्ड से हुई मृतक की पहचान

पुलिस ने मृतक की जेब से आधार कार्ड, पैन कार्ड और वाहन निबंध प्रमाण पत्र बरामद किया, जिससे उसकी पहचान कोपा थाना क्षेत्र के कुमना (मिल्की) गांव निवासी प्रेमचंद प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार के रूप में हुई. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यात्रियों की आशंका-दरवाजे से गिरकर हुआ हादसा

मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जतायी कि ब्रजेश बस में सवार था और किसी कारणवश दरवाजे से गिर गया, जिसके बाद पीछे के पहियों से कुचलकर उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर उगे पेड़-पौधे और कटीली झाड़ियां कई वर्षों से साफ नहीं की गयी हैं, जिससे वाहन चालकों को मोड़ पर सामने से आने वाले वाहन नहीं दिखाई देते. इसके अलावा अंधे मोड़ और ओवरग्रोथ के कारण रात में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version