छपरा. सदर अस्पताल में गंभीर स्थिति में इलाज कराने आये मरीजों को एक विभाग से दूसरे विभाग तक स्ट्रेचर पर ले जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में अब तक वार्ड अटेंडेंट की नियुक्ति नहीं हो सकी है, जिस कारण कई बार मरीज के परिजनों को खुद ही स्ट्रेचर खींचना पड़ता है, जिससे असहाय मरीजों को काफी तकलीफ होती है. कई बार मरीजों को एंबुलेंस से बाहर लाने के लिए भी परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. परिजन स्ट्रेचर की तलाश में इधर-उधर दौड़ते रहते हैं, जिससे पांच से 10 मिनट का समय केवल मरीज को संबंधित विभाग तक पहुंचाने में ही लग जाता है. यह समय कई बार गंभीर मरीजों के लिए जरूरी होता है. हालांकि, अस्पताल प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के तहत गार्डों की तैनाती जरूर कर दी गयी है, लेकिन वार्ड अटेंडेंट की अनुपस्थिति अब भी अस्पताल की एक बड़ी कमी बनी हुई है. उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने बताया कि जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने की कोशिश की जा रही है और अटेंडेंट की बहाली को लेकर प्रक्रिया चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें