छपरा. सिपाही भर्ती की तीसरे चरण की लिखित परीक्षा आज 23 जुलाई को आयोजित की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सारण जिले में कुल 26 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन निर्धारित है. हर दिन लगभग 13 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और कदाचारमुक्त बनाने के लिए सभी केंद्रों पर आधुनिक तकनीक की मदद ली जा रही है. हर केंद्र पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिनकी लाइव मॉनीटरिंग जिला नियंत्रण कक्ष से की जायेगी. साथ ही, मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की गयी है. परीक्षा एक ही पाली में, समय पर प्रवेश जरूरी : परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित होगी. सभी अभ्यर्थियों को प्रातः 10:30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा. इसके बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो. किसी भी प्रकार की लापरवाही महंगी साबित हो सकती है. केंद्रों पर बिजली के वैकल्पिक स्रोत जेनरेटर, सीलिंग व्यवस्था, बारिश से बचाव आदि की तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है. सभी केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें