Saran News : तीसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा आज, 13000 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Saran News : सिपाही भर्ती की तीसरे चरण की लिखित परीक्षा आज 23 जुलाई को आयोजित की जा रही है.

By ALOK KUMAR | July 22, 2025 9:02 PM
an image

छपरा. सिपाही भर्ती की तीसरे चरण की लिखित परीक्षा आज 23 जुलाई को आयोजित की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सारण जिले में कुल 26 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन निर्धारित है. हर दिन लगभग 13 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और कदाचारमुक्त बनाने के लिए सभी केंद्रों पर आधुनिक तकनीक की मदद ली जा रही है. हर केंद्र पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिनकी लाइव मॉनीटरिंग जिला नियंत्रण कक्ष से की जायेगी. साथ ही, मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की गयी है. परीक्षा एक ही पाली में, समय पर प्रवेश जरूरी : परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित होगी. सभी अभ्यर्थियों को प्रातः 10:30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा. इसके बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो. किसी भी प्रकार की लापरवाही महंगी साबित हो सकती है. केंद्रों पर बिजली के वैकल्पिक स्रोत जेनरेटर, सीलिंग व्यवस्था, बारिश से बचाव आदि की तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है. सभी केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित की गयी है.

यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स व अन्य सामग्री पर रोक

परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के लिए निम्नलिखित सामग्री जिसमें मोबाइल फोन कैलकुलेटर, ग्राफ पेपर, चिट-पुर्जा, कॉपी-किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड व अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका संपर्क नंबर 06152-242444 है। यह केंद्र सुबह 07:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक कार्यरत रहेगा. लिखित परीक्षा के अगले चरण 27 जुलाई, 30 जुलाई, और तीन अगस्त को आयोजित किये जायेंगे. हर चरण की तैयारी उसी सतर्कता और निगरानी व्यवस्था के साथ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version