saran news. बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स लाने वाले सम्मानित

मेथवलिया गांव के मैदान में आयोजन, जेपी विवि के कुलपति डॉ परमेंद्र वाजपेई व डीआइजी नीलेश कुमार कार्यक्रम में हुए शामिल

By Shashi Kant Kumar | June 8, 2025 9:54 PM
feature

रिविलगंज . मेथवलिया गांव के मैदान में हरे राम सेवा संस्थान की ओर से रविवार को बिहार प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को मेडल, अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को दीवार घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेयी ने कहा कि आज का युवा ही कल का भारत है. इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभाओं को सम्मान और प्रोत्साहन मिलता है, जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. विशिष्ट अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र नीलेश कुमार ने कहा कि बिहार के छात्र आज हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. यह देखकर अत्यंत हर्ष होता है कि ग्रामीण परिवेश में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न हो रहा है. वहीं, युवा भाजपा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह ने कहा कि युवाओं की शक्ति राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी पूंजी है. हरे राम सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनंत सिंह ने कहा कि यह आयोजन केवल एक पुरस्कार वितरण मात्र नहीं है, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का यह एक उचित माध्यम है. संस्थान के समन्वयक संजय सिंह और सह-समन्वयक गुंजन सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पिछले कई सप्ताह से चल रही थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version