रिविलगंज. सारण जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार रिविलगंज प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों एवं शहरी इलाकों में 26 से 28 मई तक तीन दिवसीय आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण महा अभियान का आयोजन किया गया है. इस अभियान के तहत प्रखंड के वार्ड, उप-स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकानें तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगाये गये हैं. बीडीओ नितेश कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार ने विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया. बीडीओ नितेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से इस योजना से जोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा पंजीकृत अस्पतालों में उपलब्ध करायी जायेगी. बीडीओ ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों से अपील की कि वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस लाभकारी योजना से वंचित न रह जाये. साथ ही उन्होंने रिविलगंज प्रखंड के जनता से भी अनुरोध किया कि वे इस तीन दिवसीय अभियान में अवश्य भाग लेकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें.
संबंधित खबर
और खबरें