Saran News : छपरा से खुलने वाली तीन ट्रेनें रहेंगी निरस्त, 40 का किया गया मार्ग परिवर्तित

Saran News : पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर बुढ़वल-गोंडा के बीच तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के कारण छपरा से खुलने वाली और गुजरने वाली कई रेलगाड़ियों के संचालन में व्यापक बदलाव किया गया है.

By ALOK KUMAR | May 30, 2025 9:32 PM
feature

छपरा. पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर बुढ़वल-गोंडा के बीच तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के कारण छपरा से खुलने वाली और गुजरने वाली कई रेलगाड़ियों के संचालन में व्यापक बदलाव किया गया है. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह परिवर्तन 24 जून से चार जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेगा. रेल संरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 24 से 30 जून, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एक से चार जुला और 3-4 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण प्रस्तावित है. इस दौरान कई ट्रेनें निरस्त, मार्ग परिवर्तित, या री-शिड्यूल की जायेंगी.

छपरा से खुलने वाली ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त

छपरा–आनंद विहार एक्सप्रेस

वापसी में निरस्त: 25, 28 जून और दो, पांच जुलाई

छपरा–अमृतसर विशेष गाड़ी

वापसी में निरस्त: 28 जून और पांच जुलाई

लखनऊ–पाटलिपुत्र (छपरा होकर गुजरने वाली)

आनंद विहार–बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस

निरस्त तिथि: 25, 28, 30 जून एवं 2 जुलाई

मार्ग परिवर्तित होकर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें:

एरणाकुलम–बरौनी एक्सप्रेस

दरभंगा–अमृतसर एक्सप्रेस

मथुरा–छपरा एक्सप्रेस

दरभंगा–जलंधर सिटी एक्सप्रेस

दरभंगा–नई दिल्ली विशेष गाड़ी

नई दिल्ली–दरभंगा विशेष गाड़ी

कटिहार–अमृतसर एक्सप्रेस

लखनऊ–बरौनी एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर–आनंद विहार एक्सप्रेस

हावड़ा–काठगोदाम एक्सप्रेस

अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस

जम्मूतवी–भागलपुर एक्सप्रेस

गोरखपुर–तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस

आनंद विहार–सहरसा एक्सप्रेस

गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस

री-शिड्यूल की जाएंगी ये गाड़ियां

कटिहार–अमृतसर एक्सप्रेस

बरौनी–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट, NTES ऐप या 139 सेवा से अवश्य जांच लें. मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री यह सुनिश्चित करें कि उनकी मंजिल तक ट्रेन पहुंच रही है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version