Saran News : आरएसएस की तिलक शाखा ने मनाया श्रीगुरुदक्षिणा उत्सव

Saran News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तिलक शाखा की ओर से श्रीगुरुदक्षिणा उत्सव रविवार को शिवशंकर पैलेस, मौना में आयोजित किया गया.

By ALOK KUMAR | July 27, 2025 9:08 PM
feature

छपरा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तिलक शाखा की ओर से श्रीगुरुदक्षिणा उत्सव रविवार को शिवशंकर पैलेस, मौना में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मौना वानगंज, दालदाली बाजार और मौना मुहल्ले के स्वयंसेवकों ने सहभागिता की. कार्यक्रम का मुख्य संबोधन संघ के विभाग व्यवस्था प्रमुख ओम प्रकाश गुप्ता ने किया. उन्होंने भारतीय संस्कृति में गुरु की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा, गुरु केवल ज्ञान का स्रोत नहीं, बल्कि कर्तव्यबोध, नैतिकता और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा का केंद्र है. उन्होंने बताया कि संघ ने भगवा ध्वज को गुरु के रूप में स्वीकार किया है क्योंकि व्यक्ति में त्रुटि हो सकती है, लेकिन ध्वज हमेशा शुद्ध और प्रेरणादायक रहता है. गुप्ता ने बताया कि संघ की सेवा गतिविधियों और विभिन्न प्रकल्पों का संचालन गुरुदक्षिणा से प्राप्त अंशदान से किया जाता है, जो जनजातीय क्षेत्रों व वंचित समुदायों तक पहुंचता है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से बढ़-चढ़कर सहभागिता की अपील की. कार्यक्रम में भगवाध्वज की पूजा-अर्चना कर सभी स्वयंसेवकों ने गुरु को दक्षिणा अर्पित की. सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गीत की प्रस्तुति मारुति करुणाकर ने दी, जबकि प्रार्थना वाचन आदित्य कास्यंकर ने किया. इस अवसर पर शम्भु कमलाकर मिश्र, रामेश्वर राय, जटी विश्वनाथ मिश्र, राघव प्रसाद उर्फ कैप्टन साहेब, रजनीश सुधाकर, सत्यप्रकाश मिश्र उर्फ पीडी बाबा, संजय श्रीवास्तव, विकास कुमार, अमरनाथ प्रसाद, अनीश प्रियबुद्ध, शिवांश सहित कई अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version