छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए जारी की गयी सेकेंड मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों के पास नामांकन कराने का आज आखिरी अवसर है. 12 जुलाई को संध्या 4.30 बजे के बाद नामांकन प्रक्रिया क्लोज कर दी जायेगी. पहले 11 जुलाई नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित थी. लेकिन छात्रहित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग द्वारा नामांकन तिथि को एक दिन के लिए विस्तारित किया गया है. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा है कि 12 जुलाई तक सेकेंड लिस्ट में शामिल छात्रों का नामांकन होगा. उक्त तिथि के बाद नामांकन प्रक्रिया क्लोज कर दी जायेगी. जिन छात्रों का नाम सेकेंड मेरिट लिस्ट में आया है. वह ऑनलाइन अप्लाइ किये गये आवेदन की एक प्रति डाउनलोड कर उसमें इंटर परीक्षा का अंकपत्र, प्रमाण पत्र, सीएलसी व आरक्षण का लाभ लेने वाले छात्र आरक्षण से संबंधित कागजातों को संलग्न कर निर्धारित शुल्क के साथ काउंटर पर जमा करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें