एकमा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सारण के निर्देश पर गुरुवार से तीन दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. यह प्रशिक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार एवं मास्टर ट्रेनर निर्भय कुमार सिंह की देखरेख में प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के पहले दिन बूथ संख्या एक से 60 तक के बीएलओ को एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर प्रपत्र 6, 6ए, 6बी और 8 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण सत्र को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं भारतीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक द्वारा संबोधित किया गया. प्रशिक्षण में बीएलओ की नियुक्ति, भूमिका, कर्तव्य और संविधानिक प्रावधानों की विस्तार से चर्चा की गयी. बीएलओ को यह भी बताया गया कि सभी फॉर्म त्रुटिरहित और सही जानकारी के साथ कैसे भरे जाएं. अंतिम सत्र में सभी बीएलओ की भौतिक परीक्षा ली गयी. इसके साथ ही छूटे हुए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया गया और मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी. इस दौरान आरोग्य चर्चा भी आयोजित की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें