तरैया. प्रखंड के रामबाग में प्रखंड बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हुआ. प्रखंड के कोड संख्या एक से 85 तक के आंगनबाड़ी सेविकाओं को बिहार सरकार की लाभकारी योजना पोषण भी पढ़ाई भी के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में महिला पर्यवेक्षिका माला कुमारी, अर्चना कुमारी, शीला कुमारी ने आधारशिला व नव चेतना पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच विस्तार से चर्चा की गयी. राष्ट्रीय प्रारंभिक बाल्यावस्था की देखभाल व शिक्षा पाठ्यक्रम 2024 के तहत तीन से छह वर्ष के बच्चों को समग्र विकास, पोषण व शिक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में शामिल सेविकाओं को प्रशिक्षण कीट उपलब्ध कराये गये.
संबंधित खबर
और खबरें