
मांझी/एकमा . सुधा माधव डिग्री कॉलेज, ताजपुर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन सुधा माधव डिग्री कॉलेज व माधव सिंह इंटर कॉलेज के संस्थापक सचिव स्व माधव सिंह की स्मृति में किया गया. इस दौरान उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण व क्षेत्र में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को श्रद्धा पूर्वक याद किया गया. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार सिंह ने की. कॉलेज परिवार ने दिवंगत संस्थापक सचिव के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अरविन्द कुमार वर्मा, इंटर कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो जनार्दन सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो सुरेश्वर सिंह, डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज छपरा के पूर्व प्राचार्य प्रो ओम सिंह, विनोद सिंह, पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह, पूर्व उप प्रखंड प्रमुख रामकृष्ण सिंह, अरुण सिंह, सुभाष कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, सतीश कुमार यादव, प्रदीप कुमार वर्मा, नवल किशोर प्रसाद, सुजीत कुमार शर्मा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, साहेब यादव, संजय शंकर सिंह, रमेश पांडेय समेत कॉलेज के शिक्षकगण, छात्र व अन्य गणमान्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है