डॉ विधान चंद्र राय की जयंती यानी डॉक्टर्स डे पर मंगलवार को शहर में राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने भाषा शहीद स्मृति संरक्षण समिति मंच का उद्घाटन किया.
By AMIT KUMAR | July 1, 2025 9:50 PM
आसनसोल.
डॉ विधान चंद्र राय की जयंती यानी डॉक्टर्स डे पर मंगलवार को शहर में राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने भाषा शहीद स्मृति संरक्षण समिति मंच का उद्घाटन किया. मंच का उद्देश्य बांग्ला भाषा आंदोलन के शहीदों की स्मृति को चिरस्थायी बनाना और भावी पीढ़ी को उनके बलिदानों से जोड़ना है. उद्घाटन समारोह में मंत्री डॉ बीसी राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद करते हुए अपने उदगार रखे. भाषा शहीद स्मृति संरक्षण समिति की ओर से यह मंच बनाया गया है, जो भाषा आंदोलन के इतिहास को सहेजेगा और आनेवाले समय में सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों का केंद्र भी बनेगा. मंच पर स्थानीय कलाकारों, साहित्यकारों व विद्यार्थियों को अभिव्यक्ति का अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है