छपरा. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, छपरा परिसर स्थित शहीद स्मारक पर एक गरिमामय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल मनीष कुमार द्वारा शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. इसके बाद एक मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को कैंडल प्रज्वलित कर नमन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्र रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में सैनिक कल्याण कर्मी विमल कुमार राम, कार्यालय व्यवस्थापक राकेश खालखो, धीरज कुमार ठाकुर, भीमसेन भारती, कृष्ण कुमार सोनू समेत कई कर्मियों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में जिला के भूतपूर्व सैनिक संगठन के सचिव रमेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह और प्रेमचंद सहित अनेक भूतपूर्व सैनिकों ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और देश की सेवा में शहीद हुए जवानों के बलिदान को याद किया. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने देशभक्ति की भावना के साथ यह संकल्प लिया कि राष्ट्र सेवा में समर्पित जवानों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें