Saran News : टेकनीवास-रेवाड़ी मार्ग पर जलजमाव से परेशानी

Saran News : छपरा-सिवान मुख्य पथ स्थित टेकनीवास बाजार मोड़ से रेवाड़ी गांव तक जाने वाली सड़क पर लगातार जलजमाव की समस्या बनी हुई है.

By ALOK KUMAR | July 26, 2025 10:36 PM
feature

रिविलगंज. छपरा-सिवान मुख्य पथ स्थित टेकनीवास बाजार मोड़ से रेवाड़ी गांव तक जाने वाली सड़क पर लगातार जलजमाव की समस्या बनी हुई है. लगभग 200 मीटर लंबे इस जलजमाव से रोजाना हजारों राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर साइकिल, बाइक सवारों और स्कूली बच्चों व महिलाओं के लिए यह रास्ता खतरे से खाली नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क रेवाड़ी, चौखड़ा और जलालपुर जैसे कई गांवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, जिसपर दैनिक 10 हजार से अधिक लोग आना-जाना करते हैं. जलजमाव के चलते अक्सर बाइक व साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं, जिससे लोगों में काफी नाराजगी है. स्थानीय निवासी शांतनु सिंह ने बताया कि दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे पानी की निकासी बंद हो गयी है. नाले के जाम होने के कारण हल्की बारिश में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. यह पानी कई दिनों तक जमा रहता है, जिससे बाजार करने आए ग्रामीणों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी कौशल किशोर और बीडीओ रीतेश सिंह से जल्द से जल्द सड़क पर हुए अतिक्रमण की जांच कर उसे मुक्त कराने और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. इस संबंध में अंचलाधिकारी कौशल किशोर से संपर्क साधने की कोशिश की गयी, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version