फाटक पर आते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया
स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक छपरा से मांझी की ओर आ रहा था और मझनपुरा फाटक पर आते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया. फाटक पार करने की जल्दबाज़ी में ट्रक सीधे रेलवे लाइन के बीच जा अटका. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. एनएच-19 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया.
जेसीबी मशीनों की मदद से ट्रक को हटाया गया
घटना के बाद रेल प्रशासन और स्थानीय पुलिस हरकत में आई. मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने क्रेन और जेसीबी मशीनों की मदद से ट्रक को हटाया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को खाली कराया गया, जिसके बाद यातायात को सामान्य किया गया.
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि समय रहते ट्रक को हटाकर बड़ी दुर्घटना टाल दी गई. रेल प्रशासन ने राहत कार्य में तेजी दिखाते हुए स्थिति को जल्द नियंत्रित किया. वहीं, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: बिहार के इन 12 जिलों में बसेंगे इंडस्ट्रियल टाउनशिप, युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में मिलेगा रोजगार