छपरा. डोरीगंज में आरा-छपरा पुल के समीप पुलिसकर्मियों से भरी बस तथा बालू लदे ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें पुलिस बस के चालक सहित 17 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि सीवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर बीएमपी-2 के 45 पुलिसकर्मियों से भरी बस डेहरी से सीवान जा रही थी. उसी क्रम में आरा-छपरा पुल पर बस खराब हो गयी. चालक बस को पुल के साइड में खड़ा कर रुका ही था कि छपरा से आरा जा रहे ट्रक ने पुलिस बस में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण बस और ट्रक दोनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक कूद कर भाग निकला. वहीं, पुलिस बस का चालक स्टेयरिंग में फंस गया, जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें