Saran News : छपरा-आरा पुल पर पुलिस बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 17 पुलिसकर्मी जख्मी

डोरीगंज में आरा-छपरा पुल के समीप पुलिसकर्मियों से भरी बस तथा बालू लदे ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें पुलिस बस के चालक सहित 17 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 11, 2025 10:55 PM
an image

छपरा. डोरीगंज में आरा-छपरा पुल के समीप पुलिसकर्मियों से भरी बस तथा बालू लदे ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें पुलिस बस के चालक सहित 17 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि सीवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर बीएमपी-2 के 45 पुलिसकर्मियों से भरी बस डेहरी से सीवान जा रही थी. उसी क्रम में आरा-छपरा पुल पर बस खराब हो गयी. चालक बस को पुल के साइड में खड़ा कर रुका ही था कि छपरा से आरा जा रहे ट्रक ने पुलिस बस में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण बस और ट्रक दोनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक कूद कर भाग निकला. वहीं, पुलिस बस का चालक स्टेयरिंग में फंस गया, जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

घायल पुलिसकर्मी :

सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन हुआ अलर्ट

सभी घायल पुलिसकर्मी अपने गंतव्य की ओर रवाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version