मांझी. मांझी-दरौली मुख्य मार्ग पर डुमरी गांव के समीप सोमवार को एक ट्रक बीच सड़क पर फंस गया, जिससे मुख्य मार्ग पर दोनों तरह वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दो पहिया वाहन तो किसी तरह निकलते रहे, मगर अन्य वाहन के चालकों के साथ यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. ट्रक के निकलने में देरी को देखते हुए कुछ वाहन दूसरे रास्ते से होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जाते दिखे. सड़क जाम की सूचना मिलने पर कुछ देर बाद मांझी पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. उसके बाद पुलिस के प्रयास एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद किसी तरह ट्रक को बीच सड़क से हटाया गया, तब जाकर मुख्य मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि चालक ट्रक को घुमा रहा था. इसी बीच सड़क किनारे गड्ढे में फंस गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया. पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने दो ट्रैक्टर की मदद से ट्रक को निकालकर सड़क पर आवागमन बहाल किया.
संबंधित खबर
और खबरें