Saran News : छपरा में शोरूम बंद कर घर लौट रहे दो व्यवसायियों की गोली मारकर हत्या

Saran News : मंगलवार की देर शाम छपरा शहर उस समय दहशत में आ गया जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर टेलीफोन एक्सचेंज के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी अमरेंद्र सिंह (48) और उनके बिजनेस पार्टनर शंभू सिंह उर्फ मुखिया (45) की गोली मारकर हत्या कर दी.

By ALOK KUMAR | May 27, 2025 9:48 PM
feature

छपरा. मंगलवार की देर शाम छपरा शहर उस समय दहशत में आ गया जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर टेलीफोन एक्सचेंज के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी अमरेंद्र सिंह (48) और उनके बिजनेस पार्टनर शंभू सिंह उर्फ मुखिया (45) की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों अपने हरिमोहन गली स्थित गोदरेज शोरूम बंद करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे, जब यह वारदात हुई. घटनास्थल दोनों के घर से महज 400 मीटर की दूरी पर है.

हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं, पेशेवर अपराधियों पर संदेह

सामाजिक रूप से सक्रिय थे अमरेंद्र सिंह

व्यवसायियों में आक्रोश, प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग

डबल मर्डर की इस घटना के बाद शहर के व्यवसायियों में भारी आक्रोश है. व्यवसायियों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं होती तो वे विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे. वहीं पुलिस प्रशासन ने मुफस्सिल, नगर और भगवान बाजार थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया है. साथ ही, यह भी कहा गया है कि इस दोहरे हत्याकांड की हर एंगल से जांच की जा रही है. व्यवसायिक विवाद, जमीन विवाद या किसी व्यक्तिगत रंजिश के पहलू को खारिज नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version