Saran News : गुर्दाहा कला व गुर्दाहा खुर्द के बीच मारपीट में दर्ज हुई दो प्राथमिकी, छह गिरफ्तार

Saran News : थाना क्षेत्र के गुर्दाहा कला और गुर्दाहा खुर्द गांव के बीच शनिवार की शाम हुई मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By ALOK KUMAR | May 25, 2025 9:41 PM
feature

मांझी. थाना क्षेत्र के गुर्दाहा कला और गुर्दाहा खुर्द गांव के बीच शनिवार की शाम हुई मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.गिरफ्तार किये गये लोगों में गुर्दाहा कला गांव के राज कुमार महतो के पुत्र राहुल कुमार महतो, सरोज साह के पुत्र गोलू कुमार, हरेंद्र महतो के पुत्र प्रिंस कुमार, तथा गुर्दाहा खुर्द गांव के मो अरशद खान के पुत्र कौश खान, रमजान अली के पुत्र मो अजहरुद्दीन और अहमद खान के पुत्र असरफ खान शामिल हैं. पहली प्राथमिकी गुर्दाहा कला निवासी राज कुमार महतो ने दर्ज करायी है, जिसमें नौ नामजद और 30 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, शनिवार शाम लगभग 4:30 बजे गांव के कानी माता मंदिर के पास कुछ लोग पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी गुर्दाहा खुर्द से तीन युवक बाइक पर सवार होकर आये और गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर एक युवक ने चाकू निकालकर अंकित कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसके पेट में गंभीर चोट लगी. साथ ही लाठी और लोहे की रॉड से गोलू व राहुल को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इलाज के लिए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी ले जाया गया, जहां से लौटते समय फिर से घेर कर हमला किया गया. वहीं दूसरी प्राथमिकी गुर्दाहा खुर्द की जमीला खातून ने दर्ज करायी है, जिसमें सात नामजद और 60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि वे अपने पुत्र और गांव के एक अन्य युवक के साथ सिरसिया बाजार जा रही थीं, तभी गुर्दाहा कला के कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और शराब के लिए पैसे की मांग करने लगे. विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी जेब से 1700 निकाल लिए और मारपीट की. स्थानीय लोगों और थानाध्यक्ष के बीच-बचाव से वे किसी बड़ी अनहोनी से बच गयीं.

जिला प्रशासन हुआ सतर्क

घटना के बाद प्रशासन ने दोनों गांवों में कानून व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी है. संवेदनशील स्थानों सहित कुल नौ जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सीओ मांझी व पुलिस निरीक्षक एकमा अंचल, विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभारी के रूप में क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे और स्थिति पर निगरानी रखेंगे. घटना को गंभीरता से लेते हुए शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने संबंधित अस्पतालों को एलर्ट मोड पर रखा है. आपात स्थिति से निबटने के लिए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने भी मांझी थाना में फायर टेंडर वाहन की तैनाती सुनिश्चित की है, साथ ही अन्य फायर टेंडरों को भी सतर्क स्थिति में रखा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version