Saran News : सिपाही भर्ती परीक्षा देने जा रहे दो दोस्तों को ट्रक ने कुचला, मौत

Saran News : रविवार की सुबह बनियापुर थाना क्षेत्र में एसएच-90 पर स्थित भखुरा भिठ्ठी पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | July 20, 2025 9:42 PM
feature

बनियापुर. रविवार की सुबह बनियापुर थाना क्षेत्र में एसएच-90 पर स्थित भखुरा भिठ्ठी पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवक आपस में घनिष्ठ मित्र थे और सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए मोतिहारी जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. घटना में बहुआरा पट्टी, मढ़ौरा निवासी उमेश पंडित का 19 वर्षीय पुत्र अमरेश पंडित की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका दोस्त शंभू राम का 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इसुआपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बनियापुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया गया. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

सुबह उत्साह के साथ निकले थे परीक्षा देने, घर लौटे शव बनकर

दोनों युवक सुबह काफी उत्साह के साथ सरकारी नौकरी के सपने को साकार करने निकले थे. वे लंबे समय से सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. परिजनों के अनुसार, दोनों की गहरी दोस्ती थी और वे हर परीक्षा में साथ ही शामिल होते थे, लेकिन किसे पता था कि यह यात्रा उनकी अंतिम साबित होगी. हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं. ओवरटेक और यातायात नियमों की अनदेखी आम बात हो गयी है. छोटे-छोटे बच्चे भी बिना लाइसेंस के लापरवाही से वाहन चला रहे हैं, जो दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनते जा रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version