Saran News : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार दो कांवरियों की मौत

Saran News : बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो कांवरियों की मौत हो गयी.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 22, 2025 5:06 PM
an image

जयप्रभा सेतु के दक्षिणी छोर पर पाया नंबर चार व पांच के बीच हुआ हादसासेमरिया घाट पर जलभरी के बाद गये थे बैरिया, लौटते समय हुई दुर्घटना

नोट-फोटो नंबर 22 सीएचपी 15 है, कैप्शन होगा- दीपक कुमार मांझी (फाइल फोटो)

प्रतिनिधि, मांझी. बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो कांवरियों की मौत हो गयी. हादसा सेतु के दक्षिणी छोर पर पाया नंबर 4 और 5 के बीच हुआ, जहां एक बाइक सवार तीन कांवरिए पहले से खड़े ट्रक से टकरा गये. जानकारी के अनुसार, छह कांवरिए सोमवार की शाम दो अलग-अलग बाइक से रिविलगंज के सेमरिया घाट पर जल भरने के लिए निकले थे. जल भरने के बाद वे यूपी के बैरिया किसी रिश्तेदार से मिलने चले गये. लौटते समय जयप्रभा सेतु पर एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में एक बाइक पहले से खड़े ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय राहगीरों ने उठाकर मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. बेहतर इलाज के लिए उसे देर रात पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी.

तीसरा युवक बाल-बाल बचा

बाइक पर सवार तीसरा युवक टक्कर के बाद दूर जा गिरा जिससे उसे केवल मामूली चोटें आयीं उसकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड अंतर्गत दयालपुर गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान दीपक कुमार मांझी, पिता सुरेंद्र मांझी जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वहीं दूसरा युवक दीपक कुमार साह, पिता अनिल साह जो जनता बाजार में आलू-प्याज की दुकान चलाता था.

पुलिस जांच में जुटी, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

घटना की जानकारी मिलते ही मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. मृतक दीपक मांझी के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया. वहीं, क्षतिग्रस्त बाइक को चांद दिअर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी जब्त कर चौकी ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version