Saran News : स्काॅर्पियो व ऑटो की टक्कर में दो मजदूरों की मौत, छह घायल

रसूलपुर थाना क्षेत्र के आमडाढ़ी रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 25, 2025 6:28 PM
feature

रसूलपुर (एकमा). रसूलपुर थाना क्षेत्र के आमडाढ़ी रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच-531 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ऑटो की सीधी टक्कर हो गयी. ऑटो पर सवार 45 वर्षीया महिला धूईली देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 42 वर्षीय रंगलाल महतो की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के समय ऑटो में सवार सभी मजदूर दाउदपुर से काम कर अपने घर लौट रहे थे. मृतक धूईली देवी गंगवा गांव निवासी राजेंद्र महतो की पत्नी थीं, जबकि रंगलाल महतो रसूलपुर थाना क्षेत्र के केदार परसा गांव के रहने वाले थे. घायलों की पहचान आरती देवी, राजू महतो, अमरजीत महतो, मुकेश महतो (ऑटो चालक), सावली महतो और एक अन्य राजू महतो के रूप में हुई है. सभी घायलों का इलाज एकमा के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो पर सवार युवक रिल्स बना रहे थे. इसी दौरान वाहन से नियंत्रण खो बैठने के कारण स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखचे उड़ गये. हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार युवक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है. एथलेटिक विकास कुमार ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो सवार युवकों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या दुर्घटना वास्तव में रिल्स बनाते समय लापरवाही से हुई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version