saran news. सनकौली में मस्जिद निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
मस्जिद निर्माण शुरू होने के बाद दूसरे पक्ष ने भूमि विवादित होने का आरोप लगाकर निर्माण रोक दिया
By Shashi Kant Kumar | July 25, 2025 9:18 PM
मशरक. मशरक के सनकौली गांव में धार्मिक स्थल निर्माण को लेकर दो समुदाय आमने-सामने हो गया है. मस्जिद निर्माण शुरू होने के बाद दूसरे पक्ष ने भूमि विवादित होने का आरोप लगाकर निर्माण रोक दिया, जबकि निर्माण कर रहे पक्ष का दावा है कि जानबूझकर निर्माण में अड़चन पैदा किया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन भी सिर्फ खानापूर्ति के लिए बैठक कर रही है.
प्रशासन तय तिथि पर नहीं करा पाया मापी
गुरुवार को दूसरी बार पहुंचे स्थानीय प्रशासन एवम पुलिस तय तिथि पर भी जमीन की मापी नहीं करा पाई, क्योंकि निर्माण रोकने वाले पक्ष ने मामला न्यायालय में होने की बात कह मापी पर असहमति जतायी. मदारपुर पंचायत वार्ड दो के वार्ड सदस्य मो करमुल्लाह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन या माननीय न्यायालय से हमलोगों को निर्माण कार्य रोकने का कोई नोटिस प्राप्त नहीं है. फिर भी मापी कराने आये पुलिस-प्रशासन ने मापी नहीं कराया. यह कहकर निर्माण एवम मापी रोक दिया गया कि दोनों पक्षों की सहमति नहीं है. मामला न्यायालय में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .