Chapra News : तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
Chapra News : खैरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके मुसेहरी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी.
By ALOK KUMAR | July 31, 2025 10:23 PM
नगरा. खैरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके मुसेहरी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर नैनी जा रहे थे और सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. वहीं हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान खैरा पंचायत वार्ड संख्या-12 निवासी स्व रदन महतो के 25 वर्षीय पुत्र राजा महतो और वार्ड संख्या-15 निवासी राजदेव सिंह के 26 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है. दोनों युवक मित्र थे और अक्सर साथ-साथ देखे जाते थे.
बाइक ट्रक में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गयी
गांव में पसरा मातम, एक साथ उठी दो अर्थियां
गुरुवार की सुबह खैरा गांव की गलियों में मातम छा गया. एक साथ दो अर्थियां उठीं तो गांव सन्नाटे में डूब गया. बुजुर्ग कांपते कदमों से अंतिम यात्रा में शामिल हुए, महिलाएं सिर पीट-पीट कर रो रहीं थीं और युवाओं की आंखों में आंसू और गुस्से का सैलाब साफ देखा जा सकता था. राजा महतो और संदीप कुमार न केवल पड़ोसी थे, बल्कि अभिन्न मित्र भी थे. एक साथ जीने वाले ये दो युवा अब एक साथ इस दुनिया को अलविदा कह गये. संदीप की मां देवंती देवी और राजा की मां चांदा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों माताएं बार-बार यही कह रहीं थीं अब किसके लिए जियेंगे. यह सवाल सुनकर हर कोई भीतर से टूट गया.
जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने जताया शोक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .